क्या आपने कभी ऐसी करेंसी देखी है जो कभी दिखाई नहीं देती पर वह होती है. हम बिटकॉइन की बात कर रहे हैं बिटकॉइन एक डिजिटल करेंसी है बिटकॉइन अगर देश होता तो बिटकॉइन देश की राष्ट्रीय करेंसी होती हो सकता है आप में से कई लोगों ने बिटकॉइन के बारे में नहीं सुना होगा और जिन्होंने सुना भी होगा उनमें से भी कई लोगों को पता नहीं होगा कि बिटकॉइन क्या होता है और यह कैसे यूज करते हैं बिटकॉइन असली में होता क्या है और यह कैसे काम करती है

दोस्तों आज मैं आपको सबसे महत्वपूर्ण जानकारी  के बारे में बताऊंगा बिटकॉइन भी उसी तरह होता है जैसे कि एक असली में एक सिक्का होता है लेकिन बिटकॉइन डिजिटल सिक्का होता है बिटकॉइन की लेनदेन की करेंसी को एक भारतीय कंपनी रोक देने की कोशिश कर रही है बिटकॉइन के आने की वजह से लोगों ने ड्रग्स की पेमेंट बिटकॉइन के जरिए आवभगत करनी चालू कर दी है इसीलिए भारत में भारत की एक कंपनी ने करीब 500 बिटकॉइन को फ्रीz करने की तैयारी कर दी है.

बिटकॉइन दुनिया की पहली डी सेंट्रलाइज क्रिप्टोकरंसी(decentralized cryptocurrency hai bitcoin) है .जो खासतौर पर डिजिटल दुनिया के लिए बनाई गई है उनका इस्तेमाल पूरी दुनिया में कभी भी और कहीं भी किया जा सकता है बिटकॉइन के जरिए कोई भी व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को कहीं भी रकम भेज सकता है पैसा भेज सकता है और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि बिटकॉइन से जो पैसा आप भेजना चाहते हैं वह दूसरे व्यक्ति के बिटकॉइन वॉलेट में सीधे ट्रांसफर कर सकते हैं

इसमें बैंक (bank} की जरूरत नहीं पड़ती किसी भी बाहर की एजेंसी की मदद नहीं लेनी पड़ती यानी बिटकॉइन की करेंसी को लेनदेन के लिए आप अपने बिटकॉइन वॉलेट से किसी और के बिटकॉइन वॉलेट में पैसे भेज सकते हैं इस तरह से लेन देन लेन देन में फीस जो होती है वह बहुत ही कम होती है बिटकॉइन की करीब इंडिया के हिसाब से ₹2 मोटा मोटा फीस लगती है

 

पैसे भेजने Sending money में बिटकॉइन के जो कि बहुत ही कम है बेहद कम है मामूली है दुनिया में लाखों लोग लेने में बिटकॉइन का इस्तेमाल साधारण करेंसी के उल्टा लोग कर रहे हैं दुनिया भर में पैसे के कानूनी लेनदेन के लिए थर्ड पार्टी की मदद ली जाती है दुनिया में अक्सर आमतौर पर यह होता है कि जितना भी किसी देश के अंदर पैसा है वह सरकार सरकार के बिना पैसे इधर-उधर नहीं हो लेकिन बिटकॉइन में ऐसा नहीं है बिटकॉइन एक ऐसी करेंसी है जिस पर ना कोई एजेंसी ना सरकार ना बैंक का अधिकार नहीं है कोई इसको रेगुलेट नहीं करता बिटकॉइन से पैसा भेजने के लिए सिर्फ दो लोगों की जरूरत पड़ती है एक्सेंडर दूसरा रिसीवर यह लेनदेन पूरी इंक्रिप्टेड होता है

By Ankur

Leave a Reply