Categories Adhar Card

What is URN number in aadhar card, यू आर एन नंबर क्या होता है

हेलो दोस्तों आज मैं आपको बताऊंगा यू आर एन नंबर क्या होता है. अगर आपको मेरा आर्टिकल अच्छा लगा तो कृपया करके इसको अपने फ्रेंड के साथ शेयर जरूर कीजिए.
नमस्कार दोस्तों आज आपका स्वागत है हिंदी टूल डॉट कॉम वेबसाइट पर.
तो चलिए बात करते हैं यू आर एन नंबर क्या होता है. इसके साथ ही हम जानेंगे यू आर एन नंबर कैसे प्राप्त होता है.
हमें उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आएगा. यू आर एन नंबर के बारे में हम आपको आज काफी डिटेल में बताएंगे.
अगर आपको आधार कार्ड में कोई भी चेंजेस करने हैं तो वह आप ऑनलाइन कर सकते हैं. आप अपना आधार कार्ड का स्टेटस ऑनलाइन भी चेक कर सकते हैं.
यू आर एन नंबर क्या होता है .
यू आर एन नंबर ऐसा नंबर होता है जो आप अपने आधार कार्ड के चेंजेस में करवाना चाहते हैं उसका एक मान लीजिए कि कंप्लेंट नंबर होता है. यूं कहें कंप्लेंट नंबर या रिक्वेस्ट नंबर यह नंबर आपको मैसेज के द्वारा मोबाइल नंबर पर भेजा जाता है
. इससे आप अपना आधार कार्ड चेंजेस का स्टेटस पता कर सकते हैं. आप यदि अगर कोई भी आधार कार्ड में चेंजेस करवाना चाहते हैं तो आपको मोबाइल पर 14 डिजिट का नंबर भेजा जाता है उसे आप कोई भी चेंजेस का स्टेटस पता कर सकते हैं. यही 14 डिजिट का नंबर यू आर एन नंबर कहलाता है. तो उम्मीद है दोस्तों अब आपको समझ आ गया होगा URL नंबर किसे कहते हैं और यह कैसे मिलता है. दोस्तों अगर आपको मेरा ब्लॉग अच्छा लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजिए. धन्यवाद

More From Author

Leave a Reply