नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले है RAC के बारे में जो की रेलवे से सम्बन्धित है. आज आप जानेगे की RAC क्या है? RAC Mean in Hindi, रेल रिजर्वेशन में RAC सीट क्या होती है. रेल में सफ़र करना सभी को अच्छा लगता है. ज्यादा दूर के सफ़र में यात्री रेल रिजर्वेशन करा लेते है जिससे उनका सफ़र और भी आरामदायक हो जाता है. लेकिन जब कभी हम रेल टिकेट के लिए रिजर्वेशन करते है तो उसमें  रिजर्वेशन  सीट नंबर  confirm ना होकर  RAC Ticket में चली जाती है. इसका मतलब होता है की आप रेल में सफ़र कर सकते है लेकिन आपको बस बेठने के लिए जगह दी जाएगी.

RAC क्या है? रेल रिजर्वेशन में RAC Seat क्या होती है.
RAC क्या है?  रेल रिजर्वेशन में RAC Seat क्या होती है.

RAC की full Form (Reservation Against Cancellation) होती है. RAC की स्तिथी में यात्री को सिर्फ बठने के लिए जगह दी जाती है. लेकिन अगर किसी की ticket cancel होती है तबी आपको उसकी जगह पूरी सीट दी जाती है.

RAC PNR STATUS CHECK करने के लिए यह क्लिक करे 

RAC क्या है रेल रिजर्वेशन में –  RAC Ticket का क्या मतलब होता है

रेल रिजर्वेशन में RAC की स्तिथि में  यात्रिओ को बठने के लिए  आमने सामने की सीट दी जाती है. लेकिन उन दोनों में से कोई इक अपनी Ticket Cancel करा लेता है.  तो फिर दोनों सीट जोड़ कर इक कर दी जाती है और  दुसरे व्यक्ति को पूरी सीट दे दी जाती है. जिससे वो आराम से सफ़र कर सकता है. rac क्या है रेल रिजर्वेशन में की जानकारी पड़े और जाने रक के बारे में.

RAC Full Form, RAC Seat Mean Hindi
रिजर्वेशन में वेटिंग लिस्ट वाले सफ़र नही कर सकते क्युकी उनकी टिकेट की स्तिथि प्रतीक्षा में होती है. वे लोग सिर्फ इंतेजार कर सकते है टिकेट confirm होने का. RAC की स्तिथि में रेल में सफ़र करने से पहले रेलवे स्टेशन पर पूछताछ केंद्र से अपनी सीट का नंबर जुरूर पता करले.
ये भी जाने-
अंतिम शब्द – 
दोस्तों ये थी जानकारी IRCTC की RAC की जिसमे आपके जाना की Rac क्या है रेल रिजर्वेशन में, RAC Mean in Hindi. अगर आपको ये जानकरी अछि लगी है तो इसे शेयर जरुर करे. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग RAC के बारे में जान सके. और ऐसी ही टेक्नोलॉजी की जानकारी हिंदी में जानने के लिए रोज विजिट करे डिजिटल हिंदी क्लब.

By Ankur

Related Post

2 thoughts on “RAC क्या है? रेल रिजर्वेशन में RAC Seat क्या होती है.”

Leave a Reply