What Is internet in hindiWhat is Internet In Hindi,

What is internet in hindi –   हम आपको इन्टरनेट  के बारे में बताने वाला है. अब आपके मन में एक सवाल जरुर आया होगा की इन्टरनेट क्या है? इन्टरनेट एक प्रक्रिया है जो कंप्यूटर, मोबाइल को IP/TCP के जरिये server से जोड़ती है. यह एक जाल है जिसमे बहुत सारी devices जुडी हुयी होती है. सरल भाषा में कहे तो इन्टरनेट एक जरिया है जिससे  दो या दो से अधिक कंप्यूटर को आपस में जोड़कर जानकारी आदान प्रदान किया जाता है. इन्टरनेट से हम   world wide दुनिया भर से सिस्टम की permission से जोड़कर सूचनाओ का ट्रान्सफर करता है जिससे हम दूर बेठे किसी भी सिस्टम के डाटा को access कर सकते है. इस प्रकार के process को इन्टरनेट कहते है इन्टरनेट दुनिया का सबसे बड़ा नेटवर्क है. चलिए जानते है और भी विस्तार से इन्टरनेट की जानकारी, History of internet in hindi.

What Is internet in hindi
What is Internet In Hindi,

इन्टरनेट क्या है – what is internet in hindi

इन्टरनेट की कोई इक परिभाषा नही है इन्टरनेट को अलग अलग defination से समझाया गया है. internet दुनिया का  एक ऐसा नेटवर्क है जो बिना wire का जाल है जिसमे हम दुनिया में किसी से भी Communication कर सकते है इक या अधिक कंप्यूटर पर  जानकारी का आदान प्रदान कर सकते है. internet का इस्तेमाल office में पब्लिक में school और organization में computer, electonic device में राउटर के जरिये नेटवर्क से connect होता है. जिसके जरिये लोग information share करते है Data transfer जैसे काम इन्टरनेट के जरिये करते है. आज के समय internet का इस्तेमाल रोज करोडो लोग करते है Data download Upload, Email जैसे काम के लिए. समाज गये होगे की इसका क्या मतलब है What is internet in hindi.

ये भी जाने –

इन्टरनेट का इतिहास – History OF Computer in Hindi

इन्टरनेट का इतिहास भी बहुत पुराना है internet का अविष्कार 1962 में हुआ था. सबसे पहले  Leonard Kleinrock, Robert Taylor, J.C.R. Licklider ने मिलकर इक नेटवर्क बनाया जिसका नाम  ARPANET  रखा उसके बाद इन्टरनेट का अविष्कार किया. इन्टरनेट का इस्तेमाल सुरुआती दौर में सिर्फ गुप्त जानकारी सूचनाओ को बजने के लिए किया जाता था. 1969 में अमेरिका के रक्षा विभाग ने एक private network banya जिसका नाम ARPA रखा गया यह इक प्राइवेट नेटवर्क था जो सिर्फ गुप्त सूचनाओ के आदान प्रदान के लिए बनाया गया था. लेकिन जैसे जैसे इसके फायदे पता चलते गये वैसे ही ये एक public उसे के लिए internet बनाया गया.

Internet का इस्तेमाल कैसे करे –

इन्टरनेट का इस्तेमाल बहुत सारे कामो के लिए कर सकते है जिससे आप बहुत सारे कामो को अपने कंप्यूटर से घर बेठे ही कर सकते है चलिए जानते है उन सभी इन्टरनेट के उपयोग के बारे में.

  1. इन्टरनेट से हम दुनिया भर की जानकारी पता कर सकते है world wide news पड़ सकते है.
  2. इन्टरनेट से हम 2 computer को आपस में जोड़कर डाटा Transfar कर सकते है Music, video, document etc.
  3. Online shopping कर सकते है घर बेठे कुछ भी आसन आर्डर करके मागा सकते है.
  4. Email से जानकारी बेज तथा पा सकते है.
  5. music, games, E-Books, Movie Download कर सकते है.
  6. Internet से Banking use कर सकते है.
  7. Study कर सकते है.

इन्टरनेट इस्तेमाल करने के बहुत सारे फायदे है और कुछ नुक्सान भी है अगर हम अच्छे कामो के लिए इन्टरनेट का इस्तेमाल करे तो ये बहुत अच्छा network है हमे हमेसा update रखता है. और नयी नयी जानकारी मिलती है दुनिया भर में लोगो से जुड़ कसते है बात कर सकते है. Business कर सकते है.

ये भी पड़े – 

FInal Word –

दोस्तों ये थी जानकारी इन्टरनेट क्या है? what is internet in hindi आपको ये जानकरी जरुर समाज आई होगी और हेल्पफुल भी लगी होगी. में आशा करता हु की आप इन्टरनेट के बारे में अच्छे से समाज गये होगे. अगर आपको जानकारी अछि लगी तो इसे शेयर जरुर करे और ऐसी ही टेक्नोलॉजी की जानकारी हिंदी में जानने के लिए रोज विजिट करे डिजिटल हिंदी क्लब.

By Ankur

Leave a Reply