What is gyroscope sensor in Android Phone – Gyroscope Sensor Means

नमस्कार दोस्तों आज हम gyroscope sensor के बारे में बात करने वाले है यह सेंसर Android Phone में लगा होता है जिसका काम हमारे फ़ोन के Angle Degree को show करना. वैसे तो एंड्राइड फ़ोन में बहुत सारे Sensor होते है. जिनका अलग अलग काम होता है, सभी सेंसर फ़ोन की अलग अलग जानकारी फ़ोन में लगे Software तक पहुचाते है जिसके बाद सॉफ्टवेर अपना काम स्टार्ट करता है. sensor android फ़ोन में होने से फ़ोन के Degree Angle की जानकारी फ़ोन के सॉफ्टवेर तक पहुचती है. gyaro sensor से पता चलता है की   Phone किस एंगल पर कितना झुका है फ़ोन कोनसी side में कितनी Degree में किस angle पर है. ये सब जानकारी Gyro sensor से पता चलती है. जिसका इस्तेमाल फ़ोन में बहुत सारे applications में किया जाता है. तो चलिए जानते है What is gyroscope sensor in Android Phone की पूरी जानकारी हिंदी में.

gyroscope sensor detail
gyroscope sensor detail

WHat Is Gyroscope Sensor and  How To use Gyro Sensor in phone ?

 

जैसा की हमने आपको बताया की एंड्राइड फ़ोन में सभी सेंसर का इक अलग कार्य होता है. Gyroscope  sensor से फ़ोन की बारीकी जानकरी पता चल जाती है.  Gyro sensor  फ़ोन में होने वाले Moment को फ़ोन के सॉफ्टवेर तक पहुचता है जिसके बाद प्रोसेसिंग होती है और फ़ोन अपना रिएक्शन देता है. उदहारण के तोर पर जब आप अपने फ़ोन में गेम खेलते है और अपने फ़ोन को इधर उधर गुमाते है फ़ोन को कभी किसी एंगल पर तो कभी किसी एंगल पर move करते है तो इक प्रकार के होने वाले moment की जानकारी Gyroscope  sensor फ़ोन के प्रोसेसर तक पहुचता है जिससे गेम में भी moment होती है. ये सब आप Gyroscope  sensor की help से ही कर पाते है.

 

Gyroscope  sensor कैसे काम करता है? Gyroscope sensor means

Gyro sensor के काम करने का तरीका आप फोटो capture करने वाले App से जान सकते है. गूगल के फोटो अप्प PhotosFear से आप पता लगा सकते है की ये सेंसर किस प्रकार से फ़ोन खिची हुयी अलग अलग degree की फोटो को कैसे जोड़ देता है. जब आप अपने फ़ोन से PhotosFear की मदद से 360 degree की फोटो capture करेगे तो अप्प में अलग अलग angle  फोटो कैप्चर होने लगेगी और उन फोटो का एंगल और डिग्री मीटर सब फ़ोन के सॉफ्टवेर को पता रहेगा जिसके बाद फ़ोन का प्रोसेसर उन सभी photo को जोड़ कर 360 Degree की फोटो बना देगा तो दोस्तों ये पूरा Process Gyroscope sensor से होता है.

 

Gyro  Sensor का use कहा पर किया जाता है

Gyroscope sensor का इस्तेमाल फ़ोन में बहुत सारे कामो के लिए किया जाता है जो बहुत ही इम्पोर्टेन्ट होते है जो Gyro  sensor के बिना नही किये जा सकते. चलिए जानते है की कहा कहा इस्तेमाल किया जाता है Gyro  sensor से हम फ़ोन की बहुत बारीकी जानकारी प्राप्त कर सकते है.

  1. Gyroscope  sensor का इस्तेमाल फ़ोन में 360 Degree फोटो खीचने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. अगर आपके फ़ोन में ये सेंसर नही हुआ तो आप 360 degree वाली फोटो नही खीच सकते
  2. ग्यारोस्कोप सेंसर की मदद से ही फ़ोन में गेम खेलना संभव होता है क्युकी ईएसआई सेंसर की वजह से फ़ोन के बहार मोमेंट की जानकारी फ़ोन के प्रोसेसर तक पहचती है.
  3. Gyro sensor से हम पता लगा सकते है की हमारा फ़ोन किस दिशा में कितना झुका हुआ है और किस angle पर झुका हुआ है.
  4. यह सेंसर  एक्सीलेरोमीटर सेंसर के जैसा ही होता है लेकिन इसमें एडवांस Features होते है जिससे फ़ोन की छोटी छोटी जानकरी पता लगती है.

ये भी जाने

 

FInal word –

तो दोस्तों ये थी जानकरी gyro sensor means के बारे में जहा पर आपने जाना की what is gyroscope sensor in mobile मुझे आशा है की आपको ये जानकरी बहुत हेल्पफुल लगी होगी और आप इस सेंसर के बारे में सब जान गये होगे. अगर आपको जानकारी अच्छी लगी share जरुर करे. ऐसी ही तेक्निकी जानकारी पाने के लिए डेली विजिट करे डिजिटल हिंदी क्लब

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *