One TIme Password
One tiME pASSOWRD OTP Full Form

One Time Password – दोस्तों  जब हम ऑनलाइन किसी website या app पर Registration करते है तो हमारे मोबाइल नंबर पर एक OTP कोड आता है verification के लिए  तो क्या आप जानते OTP (One Time Password) क्या है और ये किस लिए प्रयोग होता है. अगर आपको नही पता तो आज एस लेख में हम One Time password की पूरी जानकारी बताने वाले है. OTP  का इस्तेमाल online इन्टरनेट पर किया जाता है जिससे ये identify किया जाता की service Acess करने वाला  user verify है या नही. online Recharge, account registraation और online पैसो के लेनदेन के लिए भी OTP का इस्तेमाल होता है OTP से किसी भी Account की security बडाई जा सकती है. मान लीजिये अगर आप अपना अकाउंट किसी की device में login करते है और उसमे आपसे OTP कोड मागा जाता है जिसका मतलब है की system यह वेरीफाई करना चाहता है की अकाउंट लॉग इन करने वाला इंसान आप ही है या कोई और है अगर आपके पास OTP होता है तो आप आसानी से अपनी पहचान सिस्टम को बता सकते है.

One TIme Password

OTP कोड मोबाइल नंबर पर भी आता है Email Address पर भी आता है मतलब की जिस प्रकार से आप खुद को वेरीफाई करना चाहते है verification कोड उसी माध्यम से आता है. चलिए अब जानते है विस्तार से OTP(one time password) क्या है OTp mean in hindi जानते है पूरी जानकारी.

 

OTP (One Time Password) क्या है?

OTP एक online verification security system है और OTP Full Form – One Time password होती है जिसके द्वारा यूजर की पहचान को verify किया जाता है. और पता लगाया जाता है की सर्विस का इस्तेमाल करने वाला व्यक्ति कोन है. जब किसी website या app पर NEw Account बनाते वक़्त उसमे फ़ोन नंबर डालते है जिससे फ़ोन पर एक OTP कोड आता है और उस कोड को वेबसाइट में डालने के बाद अकाउंट वेरीफाई होता है. तो इसका सीधा सा मतलब होता है की Online system में OTP के जरिये हमारी पहचान दर्ज की  जाती है.

OTp कोड कितने भी digit का हो सकता है 4 digit का 6 digit का सभी online services का अलग अलग डिजिट का OTP कोड होता है. और मेरे हिसाब से तो अगर OTP Verification ना होती तो सायद ऑनलाइन transation करने में बहुत साड़ी दिक्कत कड़ी हो सकती थी. लेकिन अब एस security के होने से किसी प्रकार की कोई प्रोब्लम नही आती है.

ये भी जाने –

 

OTP कैसे काम करता है –

जब कोई New account create  करता है तो उसकी वेरिफिकेशन के लिए एक new OTP code genrate करता है और उसे यूजर के नंबर ईमेल पर बेज देता है उसके बाद जब यूजर उस OTP code को वह से कॉपी करके अकाउंट बनाने वाली साईट पर पेस्ट करके सबमिट करता है जिससे उसकी पहचान verify हो जाती है. OTP code ज्यादा से ज्यादा 10 minutes तक valid रहता है किसी किसी वेबसाइट पर ज्यादा और कम समय भी हो सकता है. OTP और भी कई जगहों पर काम करता है जैसे online payment करते समय हमारे Debit/Credit कार्ड से जुड़े हुए नंबर पर OTp कोड आता है वेरिफिकेशन के लिए. paytm website/app से भी रिचार्ज या पैसे send करते समय वेरिफिकेशन कोड आता है तो सारे ओतप बस इंसान की पहचान के लिए काम करते है.

ये भी पड़े – 

OTP (One Time Password) के फायदे –

OTP code  के बहुत सारे फायदे है भी जैसे अगर आप अपने किसी account में 2 Step OTp verification Enable कर देते है तो इससे आपका अकाउंट और भी ज्यादा secure हो जाता है. अगर कभी गलती है आपका अकाउंट किसी और के deivce में लॉग इन रह जाता है या फिर आपके अकाउंट की username or password किसी अनजान व्यक्ति को पता चल जाता है तो वो आपकी अनुमति के बिना कुछ भी नि कर सकता क्युकी जब आपका अकाउंट लॉग इन होगा उस समय रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTp कोड आएगा जिसके डालने के बाद ही अकाउंट पूरी तरह से लॉग इन होगा.

अगर Debit/Credit कार्ड की डिटेल किसी अनजान व्यक्ति को पता चल जाती है तो वो भी कुछ नही कर सकता है क्युकी कार्ड से पेमेंट करते वक़्त उसका varification code आपके नंबर पर आएगा जिससे वो अनजान व्यक्ति कार्ड का use नही कर पायेगा. इस प्रकार से OTp के बहुत सारे फायदे है.

 

FInal Word –

तो दोस्तों मुझे आशा है की आपको हमारी ये जानकारी OTP (One Time Password) क्या है? जरुर पसंद आई होगी और आप समाज गये होगे की ये security कैसे काम करती है और ये हमारे लिए फायदेमंद है. जानकारी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरुर करे जिससे सभी OTP के बारे में जान सके. और ऐसी ही टेक्नोलॉजी की जानकारी हिंदी में जानने के लिए रोज visit करे डिजिटल हिंदी क्लब.

By Ankur

One thought on “OTP (One Time Password) क्या है? पूरी जानकारी”

Leave a Reply