आज हम आपको बताने जा रहे है की  बैंक के खाते की CIF संख्या कैसे देखे चेक करे (How to Find CIF Number of Sbi Bank Account). दोस्तों CIF number का पता होना बहुत जरुरी है सभी लोगो के किसी ना किसी बैंक में Account होता है और हर खाते का इक CIF नंबर होता है जो money Transaction के समय इस्तेमाल किया जाता है. CIF नंबर में व्यक्ति की information होती है जिसे customer information file के नाम से भी जाना जाता है जिसका उपयोग online पैसे भेजने और पैसे receive करने के लिए किया जाता है. CIF नंबर के बिना हम ऑनलाइन लेन-देन नही कर सकते  जब हम किसी को ऑनलाइन पैसे भेजते है तो हमे अकाउंट holder की डिटेल डालनी पड़ती है जिसमे Account नंबर और CIF (customer information file) नंबर डालना बहुत जरुरी होता है तभी आपका transactions complete होता है. और अधिक जानने के लिए हमारी पोस्ट को पूरा पड़े.

What Is Cif Number in SBI Bank? – CIF Number Means 

CIF Number Mean Customer Identification File होता है जैसा की हमने आपको बताया की C I F नंबर बैंक खाते की डिटेल का नंबर होता है इसका इस्तेमाल Online/offline पैसे Send करने और Recieve करने के लिए किया जाता है. C I F NUmber इक डिजिटल स्टोर होता है जिसमे account user की detail Add होती है जैसे USer Mobile NUmber, User Name, User Address detail. ये सब चीजे Cif File में ऐड होती है.

 

How to know/Find CIF number of SBI Passbook  (Without Net Banking)

अगर आप बिना नेट बैंकिंग के CIF Number देखना चाहते है. तो ये method आपके लिए best है. क्युकी इसमे आपको बताया गया है “Find CIF Number of Sbi Bank Account oFfline” .  C I F नंबर Bank खाते की Passbook के सबसे पहले पेज पर लिखा हुआ होता है. जहा से आप  अपने खाते का CIF check कर सकते है.

Bank Account की Passbook के First Page पर Account नंबर   के ऊपर CIF नम्बर लिखा हुआ होता है. जहा से आप नंबर देख सकते है और उसे नोट कर सकते है. ये था ऑफलाइन मेथड बिना नेट बैंकिंग के c i f नंबर चेक करने के लिए.

ये भी पड़े:

How To Find CIF Number In sbi Bank Account – Online Method

इस method से आप ऑनलाइन net banking के जरिये अपने खाते का CIF Number पता करना जानेगे. यह Second method है जिसमे how to find cif number in sbi online की जानकारी दी गयी है तो चलिए जानते है Step By Step Detail में.

STEP:-1  Sbi का CIF number online पता करने के लिए सबसे पहले आपको अपना sbi internet banking account login करना है.

SBI ACCOUNT CIF NUMBER CHECK

STEP:-2 Sbi Internet banking में लॉग इन करने के बाद आपको View Nomination and PAN Details का option दिखेगा तो आपको उस पर    क्लिक करना है.

STEP:-३ जब आप View Nomination and PAN Details के option पर क्लिक करेगे तो आपके सामने आपका Account Number दिखेगा  और उसके ठीक पास में CIF number भी दिख जायेगा.

how to find cif number of sbi account online

तो फ्रेंड्स ये थे दो सिंपल Method जिनसे आप अपने SBI Bank Account का CIF नंबर Online और offline दोनों तरीको से पता कर सकते है. दोनों method से नंबर देख सकते है.

ये भी जाने:

Last Word –

ये थी जानकारी “How to Find CIF Number of Sbi Bank Account” के बारे में मुझे आशा है आपको जानकारी helpfull  लगी होगी. अग्ग जानकारी अच्छी लगी तो शेयर जरुर करे. और अगर आपको कोई Question है तो आप comment में पुच सकते है आपकी पूरी हेल्प की जाएगी. ऐसी और जानकारी के लिए डेली विजिट करे डिजिटल हिंदी क्लब.

 

 

By Ankur

2 thoughts on “How to Find CIF Number of Sbi Bank Account – खाते की CIF संख्या कैसे देखे”

Leave a Reply