What Is Captcha Code In Hindi
What Is Captcha Code In Hindi, Captcha code kyu use karte hai

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको Captcha Code के बारे में Detail में बताने वाले है. जिसमे आप जानेगे की Captcha Code क्या है – और Captcha code क्यों  इस्तेमाल करते है. अगर आपने कभी किसी भी वेबसाइट पर अकाउंट रजिस्टर किया हो तो आपको वहा  Captcha Code जरुर दिया होगा होगा भरने के लिए. जिसका मतलब होता है की जो इन्सान यहा अकाउंट बना रहा है वो इंसान ही है या robot है. Captcha कोड किसी भी प्रकार का हो सकता है number में Word में जो की कुछ अलग अलग तरीके से लिखे होगे छोटे बड़े साइज़ में. जिसे कोई इन्सान ही solve कर सकता है. इसलिए इसे Captcha Code कहते है.

internet का रोज लाखो लोग इस्तेमाल करते है जो की एक बहुत बड़ा आंकड़ा है. और रोज बहुत सारे न्यू अकाउंट बनाये जाते है जिसमे यूजर को  वेरीफाई करने के लिए वेबसाइट पर Captcha Code लगाये जाते है जिससे उन्हें पता चल सके की ये इंसान ही है या कोई ऑनलाइन threth. मैंने भी अपना बहुत सारा समय Captcha code को Solve करने में बिताया है क्युकी उनके छोटे छोटे तेदे मेढे अक्षर को पहचाना बहुत मुस्किल काम होता है. जिसने भी captcha code को हल किया होगा उसके मन में ये सवाल जरुर आया होगा की ये Captcha Code होता क्या है और इसे लगाने से क्या फायदा होता है. और ये भी सोचा होगा की इन टेड़े मेढे words को  सीधा क्यों नही लिख देते जिससे यूजर आसानी से हल कर सके. दोस्तों इसी के बारे में में आपको बताउगा की What is captcha code in hindi मतलब की काप्त्चा कोड क्या है.

What Is Captcha Code In Hindi
What Is Captcha Code In Hindi Ese Kyu use karte hai

Captcha Code क्या होता है – (What Is Captcha Code In Hindi)

यह तो आप सभी जानते है की captcha code कैसा होता है क्युकी जब आपने  किसी वेबसाइट पर रजिस्टर किया होगा तब आपके सामने एक BOX आया होगा जिसमे  number, Alfabates टेड़े मेढे साइज़ में होगे जिन्हें आपको दिए गये बॉक्स में भरना होगा उसी को Captcha code कहते है. Captcha Code की Full Form (complete automated Public Turning Test To Tell Computer And Human Apart). जिसका काम होता है कंप्यूटर को बताना की जो यूजर है वो इन्सान है या फिर  machine Robot. Captcha Code का प्रारंभ 2002 में Carnegie mellon university के proffesor ने किया था.

अब आप एक आसन सी भाषा में समाज गये होगे की captcha code क्या है जिसका आसन सा जबाब है की ये एक Security systm है जो indentify करता है की user human है या नही जिसका इस्तेमाल Spam को रोकने के लिए किया जाता है.

ये कुछ captcha code के प्रकार है –

  • Standard Distorted Word CAPTCHA – इस प्रकार के captcha में ABCD से Releted alfabates आते है जिन्हें पहचान के captcha code  में भरा जाता है
  • Picture Identification Captcha – इस प्रकार के Captcha में अलग अलग प्रकार की photo होती है जिनमे से बताई गयी same type की photo को Select करना होता है जिसके बाद ही उस web को access कर सकते है.
  • Math Solving Captcha – इस प्रकार के  captcha में math की calculation सोल्वे करके fill करनी होती है. ये एक mathematical captcha होता है.
  • 3D Captcha – ये एक 3D type captcha होता है jisme Text को एक 3D image में छुपाया होता है जिसे यूजर को पहचान के भरना होता है. जो सायद सबसे मुस्किल होता है.

Captcha Code क्यों इस्तेमाल किया जाता है –

Captcha Code का इस्तेमाल ज्यादातर उन साइट्स पर किया जाता है जहा पर Account बनाने या Comment करने का option होता है . इसलिए Captcha code का इस्तेमाल करके किसी भी वेबसाइट पर होने वाले spam तथा unauthorized access को रोका जा सकता है जो autometic genrate होते है. captcha code सिर्फ इंसान ही हल कर सकता है क्युकी ये एक natural calculation है जो सिर्फ एक व्यक्ति ही हल करके भर सकता है.

Captcha Code में होने वाले Words, Number हमेसा बदलते रहते है जिससे कोई भी robotic bot Access न कर सके वैसे आज तक कोई भी ऐसी प्रोग्रामिंग Algo नही बनी है जो captcha code को autometic Robotic तरीके से हल कर सके. तो ये होता है  captcha code.

Captcha Code Solve कैसे करे –

Captcha Code Solve करने के लिए दिए गये Captcha code को अच्छे से पहचाने उसके बाद उसे fill करे. अगर फिर भी गलत काप्त्चा आता है तो Refresh करे जिससे न्यू captcha code के database में से न्यू code Generate होगा फिर उसे fill करे एस प्रकार से          आप Captcha Code solve कर सकते है. इस हम How To solve Captcha In Hindi से भी समज सकते है. क्युकी ये जानकरी हिंदी में है

Captcha Code के फायदे –

दोस्तों captcha code के बारे में जानने के बाद आप इसके फायदे भी जानने जरुर पसंद करेगे. captcha code हमारी website, Blog की security करता है और हमारे blog और web पर आने वाले spam, Bot को रोकता है. और सही यूजर का टेस्ट करके उसे web blog access करने की अनुमति देता है.

आज के समय पड़ते internet के चलते internet पर अपने कार्य को सुरक्षित बनाये रखना एक चुनोती भरा काम है. इसलिए captcha code का इस्तेमाल भी बहुत ज्यादा किया जाने लगा है. किसी भी प्रकार के Online Spam, Threth, Bot, Robotic Acess से captcha कोड हमारे डाटा की सुरक्षा करता है.

FINAL WORD –

दोस्तों ये थी जानकारी Captcha कोड के बारे में जिसमे आपने जाना की Captcha Code क्या है? what is captcha code in hindi और मुझे आशा है की आपको ये जानकरी जरुर अच्छी लगी होगी. और आपको इस new security के बारे में जानकर बहुत अच्छा लगा होगा. अगर आप ऐसी ही टेक्नोलॉजी की जानकारी हिंदी में जानने चाहते है Digital Hindi club रोज विजिट करे. और हमारी एस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे जिससे हर कोई इन्टरनेट  टेक्नोलॉजी की जानकारी हिंदी में जान सके.

By Ankur

Leave a Reply