Dosto अब आपको  VOTER CARD बनवाने के लिए तहसील/दीवानी Ke चक्कर नही काटने पड़ेगे . अगर आपकी उम्र 18 साल Ho चुकी  Hai और आप भारतीय है  तो आप VOTER ID CARD के लिए Online Apply कर सकते है. आज हम आपको बतायेगे कि कैसे आप VOTER ID CARD के लिए Online Apply कर सकते है.  जबसे मोदीजी ने सरकारी काम काज ऑनलाइन किया है तब से लोगो को बहुत फायदा हुआ है.  पहले के समय में छोटे छोटे काम को करवाने के लिए हमको सरकारी दफ्तर के चक्कर काटने पड़ते थे. पर अब ऐसा नही है अब आप ज्यदातर सरकारी काम काज को ONLINE हि कर सकते है.

Voter ID Card के लिए Online Apply कैसे करे हिंदी में जाने
Voter ID Card के लिए Online Apply कैसे करे हिंदी में जाने. ( Digital Hindi Club )

ऐसे हि अब  आपको VOTER CARD बनवाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नही काटने पड़ेगे. अब आप घर बेठे हि VOTER ID CARD  के लिए अप्लाई कर सकते है. और आपको कही जाने कि जरुरत भी नही है. बस आपको निचे दिए गये निर्देश को अच्छे से पड़ना है और फिर उनको FOLLOW करना है जिसकी मदद से आप कुछ हि मिनटों में वोटर कार्ड बनाना सिख जायेगे.

Voter Card को  Online Apply करने के लिए जरुरी Documents:- 

  1. “AGE PROOF” ( आपकी जन्मतिथि का प्रमाण )
  2. “ADDRESS PROOF” ( आपका स्थान प्रमाण )
  3. “PASSPORT SIZE PHOTO” ( पासपोर्ट साइज़ फोटो )

NOTE-  AGE PROOF”  और “ADDRESS PROOF”  के लिए आप “ADHAR CARD” का इस्तेमाल कर सकते है. और आपकी उम्र 18 साल से ऊपर हो.

Online Voter ID Card के लिए Apply कैसे करे :- 

Voter Id Card के  ऑनलाइन अप्लाई के लिए निचे देये गये Steps Ko अच्छे से Follow करे. और साड़ी जानकारी सही सही भरे
  1. सबसे पहले www.nvsp.in website open करे
  2. अब “Apply online for registration  of new voter” वाले Option पर Click करे.
  3. अब आपके सामने “Form 6” Open होगा, जिसमे आपको अपनी सही सही Detail Fill करनी है. Acche से समजने के लिए निचे पड़े. मैंने Detail में बताया है कैसे Form भरना है.
  • State Choose kare. ( अपना राज्य चुने )
  • Nirvaachan kshetra choose करे. (संसदीय निर्वाचन क्षेत्र चुने )
1.Applicants Detail/आवेदक का ब्यौरा:- 
इसमे आपको अपना Name/नाम, Surname/उपनाम, Gender/लिंग,  Date Of  Birth/जन्मतिथि ,  Place of Birth Detail/जन्म स्थान के विवरन Esme Aapko apna Address सहि सहि भरना है. ओर बाद मे पिताजी का नाम लिखना है. अगर पिताजि नहि है तो माता का नाम लिख दे ओर समबन्ध मे माता Select करदे
.
 
2. मामूली तौर से निवास स्थान का विवरण (पूरा पता):- 
इसमे आपको अपना पुरा पता सही सही भरना है . जैसे कि निचे मेने बताया है Detail मे –
  • मकान/गृह संख्या House Number,                 ( अपना मकान Number डाले  )
  •  गली/ मोहल्ला/ Street/Gali/Mohalla            ( अपना  गली/ मोहल्ला  डाले )
  • नगर/गाव – Nagar/ Villege                              ( आपने गाव का नाम डाले )
  • डाकघर:/Post Office                                          ( अपना डाकघर का नाम डाले )
  • पिन कोड/Pin Code                                             ( अपना Pincode डाले  )
  • तहसील/थाना:/Tehsill/Thana                           ( आपना तहसील ओर थाना डाले  )
  • जिला चुनें/Select District                                  ( अपना जिला डाले )
  • मोबाइल नंबर/Mobile Numbe                          ( अपना Mobile Number  )
  • ईमेल आईडी/Email ID                                        ( अपन EMAIL ID डाले )
उपर दिये गयि सारी जानकारी सही सही भरे ओर अछे से जाच ले.
3. निर्वाचन क्षेत्र की वर्तमान निर्वाचक नामावली में पहले से ही सम्मिलित किए गए आवेदक के परिवार के सदस्य(यों) का ब्यौरा:_
यदि आपके परिवार मे से आपके पितजी माताजी या fir आपके परिवार के किसि ओर सदस्य का आपके द्वारा दिये गये Address पर Already VOTER CARD  बन चुका है तो  आपको उसकि Detail इस Option मे भरनी है.
  • NAME – इसमे आपको उस इनसान का नाम लिखना है जिसका Voter Card आपके द्वारा भरे हुये Address  पर Already बन चुका है. जैसे कि – पिताजी माताजी भाई बहन.
  • Relation-  आपने जिसका नाम FILL किया है उसके साथ अपका Kya Realtion/समबन्ध है वो Select करे. 
  • Part No. Of The Roll Of The Constituency- इसमे आपको निरवचन क्षेत्र कि नामावलि कि भाग संख्या भरनी है जिसका नाम आपने उपर भर हुआ है. आपनी भाग संख्या जनने के लिये आप अपने राज्य कि chief electoral Officer website को open करे website open करने के बाद आपके सामने 3  Option आयेगे जो आपको भरने है. पहला “DISTRICT NAME” इसमे तहसील का नाम SELECT करे. दुसरा Assambaly Name चुने ओर तीसरे Option मे आपने जिसका नाम लिखा है उसके Voter Card Ka Number लिखना है जो कि आपके Voter Card ke आगे लिख हुआ होता है Photo के बराबर मे. Number दालने के बाद Search  पर Click करदे. अब आपके सामने एक Page खुलेगा जिसमे आपको  निरवचन क्षेत्र कि नामावलि कि भाग संख्या PART Number Mil Jayega.
  • SERIAL No. – SERIAL Number भी आपको उपर के PRocess मे मिल जयेगा वहा से SERIAL number COPy करके दाल दे
  • Elector’s photo identity card nu.- इसमे अपने सम्बंधी के Voter card का नंबर दाले जो कि वोटर कार्ड के समने लिख होता है 
  •  
4. सहायक दस्तावेज अपलोड करे:-
  • PHOTO – इसमे आपको अपनी PHOTO UPLOAD करनी है. जिसक SIZE 50kb से कम हो.
  • IDENTITY PROOF – इसमे आपको identity Proof के लिये अपने आधार Card या राशन CARD कि PHOTO Upload करनी है जो किजिसका SIZE  100kb  Se Kam ho.
  • ADDRESS PROOF – इसमे आपको Adress Proof  कि PHOTO UPLOAD करनी है. आप ADHAR CARD ओर राशनकार्ड कि PHOTO Upload कर सकते है.
5. घोषणा/Declaration. 
  • (ii) आप दिये गये पते पर कब से रह रहे है उसकि DATE , Month Select करे. 
  • (iv)  जगह/Place – आपने जिस जगह के लिए VOTER ID CARD के लिए Apply किय है वो भरे.
  •         दिनाक/DATE – आप इसमे वही DATE दाले जिस दिन आप FORM भर रहे हो .
 
आपके द्वारा भरी गयी जानकारी को एक बार अच्छे से ओर जाच ले जानकारी जाच लेने के बाद भेज/Submit पर क्लिक करदे. 
 
NOTE FORM के सबमिट हो जाने के बाद आपके द्वारा दिये गये Mobile No. पर SMS आयेगा जिसमे आपके VOTER Id Card का एक “Reference ID No.” लिखा होगा आप उस रिफरेन्स ID NUMBER कि मदद से अपने VOTER CARD का STATUS online देख सकते है कि आपके VOTER CARD  कि PROCESS कहा तक पहुच चुकी है. 
VOTER CARD क STATUS देखने कि यहा क्लिक करे.  )
 
आपके Application के Submit करने के कुछ दिनों बाद आपका फॉर्म आपके AREA के “Booth level Officer” के पास आएगा फिर वो अधिकारी आपके पास आयेगे ओर फॉर्म में भरी गयि जानकारी चेक करेगे उसके बाद फॉर्म पर आपके SIGNATURE/हस्ताक्षर लेगे ओर कुछ जरुरी DOCUMENTS भी ले सकते है. उसके कुछ दिनों बाद आपका VOTER ID CARD ड़ाक से आपके घर पहुच जाएगा.
 
मुझे आशा है कि आप ऑनलाइन वोटर ID के लिए अप्लाई कैसे करे ये सीख गये होगे अगर आपको हमारी ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ share जरुर करे . 
 
धन्यवाद….


By Ankur

One thought on “Voter ID Card के लिए Online Apply कैसे करे हिंदी में जाने –”

Leave a Reply