Apna-csc-registration
Apna csc registration

Apna CSC Registration – भारत सरकार ने ग्रामीण और शहरी इलाकों में रहने वालो लोगो के लिए Apna CSC केंद्र खोलने की सुविधा दी है. CSC केंद्र Online जुड़े होते है जिसके जरिये लोगो की मदद की जा सकेगी जिसमे Aadhar card, Ration card, सरकारी प्रमाण पत्र, Pan card बनवाने जैसी सुविधा मुहिया करायी जाएगी. अगर कोई व्यक्ति अपने इलाके में Apna csc ONline केंद्र खोलना चाहता है तो वो सरकारी नियम के आधार पर csc केंद्र खोल सकता है. इस पोस्ट में हम आपको बताएग की Apna CSC Registration कैसे करे – CSC केंद्र कैसे खोले. डिजिटल इंडिया के बड़ते दौर में सरकार लोगो तब सभी सुविधा देने की कोशिश करती है जिससे देश के नागरिको का सरकारी कामकाज जरुरी documents कम समय में आसानी से हो सके. तो चलिए जानते है csc registration online कैसे करे.

Apna-csc-registration
Apna csc registration

Apna CSC Registration online कैसे करे –

अगर आप APna csc new registration करना चाहते है तो हमारे द्वारा बताये गये Steps को अच्छे समजे और उन्हें follow करके जिसके बाद आप sucessfully csc registarion कर सकते है.

Apna CSC Registration
Apna CSC Registration
  • link ओपन करने के बाद आपके सामने २ option आयेगे जिसमे से दुसरे Option “Online CSC Registration is Open”
    पर क्लिक करे .
csc registration online
csc registration online
  • जिसके बाद आप http://register.csc.gov.in/ पर redirect कर दिए जाएगे.
  • अब आप NEw Register  वाले आप्शन पर क्लिक करे.
  • अब आपको अपने आधार कार्ड card उम्बेर डालना है और OTP verification सेलेक्ट करके उसे वेरीफाई कर लेना है.
  • अगले पेज के फॉर्म में EKYC के जरिये अपनी जानकारी दर्ज करे और proceed करके आगे बड़े.
  • फॉर्म को अच्छी तरह से भरने के बाद जरुरी document के साथ केंद्र की फोटो GEOtagging के साथ खीच के अपलोड करे.

ये भी पड़े-

इस प्रकार से आप apna csc NEw registration के लिए अप्लाई कर सकते है. फॉर्म सबमिट होने के बाद कुछ दिनों तक wait करे जिसके बाद आपकी ईमेल पर आपके फॉर्म का status आ जायेगा. या फिर आप csc की वेबसाइट पर अपने रजिस्ट्रेशन के approve होने की डिटेल चेक करते रहे है. geotagging इमेज खीचने के लिए आप smartphone का इस्तेमाल करे जिसमे मोबाइल की सेटिंग में जाकर location को ओं करे एंड security location में अप्प को approve करदे जिसके बाद जब आप फोटो capture करेगे तो geo tagging लोकेशन के साथ खिचेगा. जिससे पता चलता है की आपने CSC केंद्र के लिए जिस जगह की फोटो खिची है और कोंसी लोकेशन पर.

ये भी जाने – 

FINAl WORd

दोस्तों ये थी जानकारी Apna CSC Registration की जिसमे आपने जाना की Apna CSC कैसे खोले? मुझे आशा है आपको जानकारी अच्छी लगी होगी अगर आपके मन में कोई सवाल है तो कमेंट में जरुर पूछे. और इसे शेयर जरुर करे जिससे और लोग भी csc registration online कर सके. ऐसी ही टेक्नोलॉजी की जानकारी हिंदी में जनने के लिए रोज देखे डिजिटल हिंदी क्लब.

By Ankur

Leave a Reply