4 ways to make good amount of money online4 ways to make good amount of money online

हेलो हेलो
चार ऐसे तरीके जिससे घर बैठे कोई भी पैसा कमा सकता है.


मान लो दोस्तो इंटरनेट एक ऐसी चीज है जो किसी की भी जिंदगी में भूचाल ला सकती है. यह खाली नॉलेज और इंफॉर्मेशन का भंडार ही नहीं लेकिन साथ साथ ऐसी अपॉर्चुनिटी भी देती है जिससे घर बैठे आसानी से पैसा कमाया जा सकता है.
दोस्तों आज मैं आपको बताऊंगा 3 से तरीके जिससे कोई भी यूज़ करके पैसा कमा सकता है.
पहला तरीका जिसके बारे में मैं आपको बताना चाहूंगा वह है सोशल मीडिया.
दोस्तों सुनने में यह काफी मुश्किल लगता है लेकिन आप सोशल मीडिया के द्वारा असल में पैसा कमा सकते हैं. दोस्तों आपने फेसबुक ट्विटर या फिर इंस्टाग्राम का नाम तो सुना ही होगा. यह अगर कोई भी व्यक्ति इंटरनेट चलाता है तो इनमें से तीन पर किसी ने अपना अकाउंट जरूर बना रखा होगा. दोस्तों आम आदमी नहीं यह बड़े-बड़े खास अमीर व्यक्ति भी सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाते हैं. यहां तक कि हर एक सेलिब्रिटी का अकाउंट इन तीनों में से एक वेबसाइट पर अवश्य आपको मिल जाएगा.
दोस्तों पैसा कमाने के लिए आप किसी भी नेटवर्क या सोशल मीडिया की वेबसाइट का यूज कर सकते हैं और अपनी वेबसाइट पर सोशल मीडिया के द्वारा ट्रैफिक यानी कि जो आपकी वेबसाइट को पड़ेगा वह ला सकते हैं.
दोस्तों अगर आप एक सोशल मीडिया से पॉपुलर हो गए, तो आप अन्य सोशल मीडिया पर भी अकाउंट बना सकते हैं. 200 सोशल मीडिया पर फॉलोविंग्स बनाने में काफी टाइम भी लग सकता है. आपको अपने रीडर के साथ रेगुलरली बातचीत करनी होगी. बातचीत मतलब इंटरेक्ट करना होगा.
तो दोस्तों यह था पहला तरीका सोशल मीडिया से मार्केटिंग करने का.
दूसरा तरीका मैं आपको बताऊंगा फ्रीलांसर.
फ्रीलांसिंग है ऑनलाइन पैसे कमाने का tarika. दोस्तों काम ढूंढना आपको आना चाहिए इसके लिए यह जरूरी है.
दोस्तों फ्रीलांसर्स के लिए इंटरनेट काफी सारी अपॉर्चुनिटी देता. इतना ही नहीं फ्री लॉन्चिंग काम करने के लिए ऐसी बहुत सारी ऑनलाइन वेबसाइट है जिस पर आप अपना अकाउंट बनाकर किसी भी तरीके का कार्य प्राप्त कर सकते हैं. जिसमें आप सक्षम हैं.
आप एक काम के $5 से लेकर $100 तक इन वेबसाइट से कमा सकते हैं. और इसके लिए जरूरी है आप सबसे पहले उस वेबसाइट पर एक अकाउंट क्रिएट. और लोगों ने काम डाल रखा होता है कि उनको यह काम कराना है. आप उन्हीं में से कुछ कामों को चुन सकते हैं जो आप कर सकते हैं अच्छे से और उस काम के लिए आपको अप्लाई करना पड़ेगा. कई वेबसाइट ऐसी भी हैं जिन पर आप जो जो कार्य आता है आपको वह उस वेबसाइट पर अपने प्रोफाइल पर लिख सकते हैं. जिनको भी ऐसा काम कराना होगा वह आपका प्रोफाइल विजिट करेंगे और आपको खुद कांटेक्ट करेंगे. दोस्तों आज मैं कुछ आपको काफी अच्छी फ्री लॉन्चिंग वेबसाइट के नाम बताऊंगा.
फीवर डॉट कॉम.
fiverr.com
अपवर्क डॉट कॉम.
upwork.com
Freelancer.com.
वर्क इन हायर डॉट कॉम
worknhire.com
दोस्तों यह वेबसाइट काफी पॉपुलर है जो अच्छे काम के अपॉर्चुनिटी देती hai.
हर दोस्तों याद रहे कि आपको पैसे तभी मिलेंगे जब आप उस टास्क को अच्छी तरीके से कर लेंगे और वह कार्य बायर की तरफ से अप्रूव हो जाएगा. दोस्तों कई बार क्या होता है आपने काम किया और बायर को कुछ इस में कमियां लगी. तो दोस्तों आपको उसको ठीक करना होगा और वह दोबारा क्लाइंट को भेजना होगा.
दोस्तों पैसे प्राप्त करने के लिए आपको एक पेपल अकाउंट की जरूरत होगी. वह आप आसानी से पेपर डॉट कॉम पर जाकर क्रिएट कर सकते हैं. यह एक बैंक की तरह है जिसमें आपको कोई भी आपकी ईमेल आईडी पर पैसे भेज सकता है. वह पैसे आप अपने बैंक में निकाल सकते हैं. इसमें 2 से 4 दिन का समय लगता है.
दोस्तों यह था दूसरा तरीका ऑनलाइन पैसे कमाने का.
दोस्तों आ जाइए अब तीसरे तरीके पर.
ब्लॉक से रीडर्स को जोड़िए.
ब्लॉगिंग.
दोस्तों ब्लॉगिंग काफी पॉपुलर हो रही है समय के साथ साथ खासकर इंडिया में. दोस्तों ऐसे बहुत सारे व्यक्ति हैं जो फुल टाइम ब्लॉगिंग करते हैं. यानी कि हर समय वह अपने वेबसाइट को अपडेट करते रहते हैं और ज्यादा से ज्यादा आर्टिकल अपनी वेबसाइट पर डालते रहते हैं. दोस्तों ब्लॉगिंग कुछ नहीं होता. ब्लॉगिंग में सब बस आपको ब्लॉग क्रिएट करके उसके अंदर कॉन्टेंट डालना होता है. और ब्लॉक को रेगुलर अपडेट करना होता hai.

Make money blogging india hindi


दोस्तों ब्लॉग या वेबसाइट कैसे स्टार्ट करें.
दोस्तों ब्लॉक स्टार्ट करने के दो तरीके हैं हां तो वह आप वर्डप्रेस पर जाकर अपना ब्लॉग बना सकते हैं. जोकि फ्री है. या फिर आप अपना ब्लॉग tumblr.com पर बना sakte hai. यह भी फ्री है
दोस्तों अगर आपके पास पैसे हैं थोड़े बहुत तो आप अपना खुद की वेबसाइट पर भी ब्लॉक बna sakte hai.
इसके लिए आपको 3000 से लेकर ₹5000 तक साल के देने पड़ सकते हैं. दोस्तों पैसा कमाना ब्लॉगिंग के जरिए काफी मुश्किल है. इसमें काफी अच्छा खासा टाइम भी लगता है और आपका हार्ड वर्क भी. दोस्तों ठीक अच्छा पैसा कमाने के लिए आपको 1 साल भी लग सकता है. तो दोस्तों यह था तीसरा तरीका.
चलिए दोस्तों हम आते हैं अपने चौथे तरीके पर जिससे आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं.
यूट्यूब
यूट्यूब काफी पॉपुलर वेबसाइट है खासकर इंडिया में और वह कई सारे लोगों के लिए पैसा कमाने का जरिया भी है. अगर आप यूट्यूब के जरिए बहुत सारा पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए अपना खुद का चैनल बनाना पड़ेगा यूट्यूब पर. और यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने पड़ेंगे. जो लोग आपके साथ आपके यूट्यूब चैनल पर जुड़ेंगे उनको कहते हैं सब्सक्राइबर. दोस्तों जितने ज्यादा सब्सक्राइबर आपके अकाउंट पर होंगे उतने ही ज्यादा आप के लोग वीडियो को देखेंगे. कोई भी आप एक टॉपिक को चूस कर सकते हैं और उसके बारे में वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड कर सकते हैं. अगर आप का वीडियो काफी पॉपुलर हो गया तो चांसेस होते हैं कि वह वायरल हो जाए. और दोस्तों अगर आप का वीडियो वायरल हो गया तो आप यह अंदाजा नहीं लगा सकते कि कितने पैसे आप कमा सकते हैं छोटे से समय के अंतराल में.


दोस्तों एक और तरीका है आप यूट्यूब पर प्रोडक्ट रिव्यूज कर सकते हैं. प्रोडक्ट रिव्यू करने के अच्छे खासे पैसे देती हैं कई कंपनी.
तो दोस्तों में करता हूं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा अगर पसंद आया तो इसे जरूर शेयर कीजिए और कमेंट में अपनी राय दीजिए धन्यवाद.

By Ankur

Leave a Reply