पावर स्ट्रिप या फिर एक्सटेंशन बॉक्स लंबी तार खरीदने के फायदे
पावर स्ट्रिप या फिर एक्सटेंशन बॉक्स लंबी तार खरीदने के फायदे
आजकल की भागदौड़ की जिंदगी में जहां टेक्नोलॉजी इतनी आगे बढ़ चुकी है इंसानों को रोज मरा की जिंदगी के लिए रोज कोई ना कोई उपकरण खरीदना पड़ता है. साथ ही लोगों को एक साथ कई सारे इलेक्ट्रिक डिवाइसेज चलाने के लिए कोई ना कोई तरीका अवश्य ढूंढना पड़ता है. दोस्तों अगर आपकी दीवार में प्लग कम हो तो इसको चलाने के लिए आप टेंपरेरी एक पावर स्ट्रिप या एक्सटेंशन बॉक्स या मल्टी प्लग खरीद सकते हैं.
मल्टी प्लग खरीदने से आप एक ही दीवार के प्लग से कई सारे मल्टी प्लग बना सकते हैं.
मतलब यानी कि अगर आपकी दीवार में एक ही बटन और स्विच है आप उसमें मल्टी प्लग का में में तार लगा दीजिए और उसको चलकर आप 3 से 4 या उससे भी अधिक स्विच बना सकते हैं. पावर स्ट्रिप या एक्सटेंशन बॉक्स या फिर मल्टी प्लग तीनों का नाम एक जैसा ही होता है और तीनों लगभग एक जैसे ही काम के लिए उसे होते हैं थोड़ा बहुत difference हो सकता है लेकिन ज्यादातर एक ही तरीके से काम करते हैं.
Multiplug with long wire
आई दोस्तों जानते हैं मल्टी प्लग होता क्या है
इससे पहले हम लंबी तार वाले मल्टी प्लग की बात करें मैं आपको बताना चाहूंगा कि टिप लगा लेने या खरीदने की आवश्यकता लोगों को क्यों पड़ती है मल्टीप्लेक्स या फिर पावर स्ट्रिप एक ऐसा डिवाइस होता है जिसके जरिए आप एक स्विच को तीन चार स्विच में बदल सकते हैं और साथ ही एक साथ चला सकते हैं इसके अंदर बिल्ट इन सर्च प्रोटेक्शन या फिर फ्यूज भी होता है ताकि आपको सेफ महसूस हो. कभी-कभी पावर स्ट्रिप या मल्टी प्लग तो (multiplug with USB एक्सटेंशन) के साथ भी मिल जाते हैं जिससे आप USB से कुछ भी चार्ज कर सकते हैं.
Power strip ya multiple long wire advantages
लंबी तार के फायदे मल्टी प्लग में
सबसे ज्यादा सहूलियत और फायदेमंद लंबी तार मल्टीप्लेक्स होने का यह फायदा है कि मान लीजिए आपका स्विच बहुत दूर है और आपका डिवाइस जो की उपकरण आप चलना चाहते हैं वह दूसरे कमरे में है तो इसका सॉल्यूशन यह है कि आप लंबी तार वाला जैसे की 5 मीटर 6 मीटर 10 मी वाला मल्टी प्लग खरीद सकते हैं जिससे कि आप तार का उसे करके उसको दूसरे कमरे में भी उससे कोई भी उपकरण चला सकते हैं यह इसकी सबसे बड़ी खूबी है. दोस्तों ध्यान कीजिए मल्टीप्लेयर या पावर स्ट्रिप ज्यादातर हल्के या फिर को व्हाट डिवाइसेज के लिए होते हैं इसे आप कभी भी कोई भी भारी या फिर ज्यादा बिजली खींचने वाली उपकरण ना ही चलाएं तो बेहतर रहेगाm जैसे की एयर कंडीशनर हो गया, या फिर सर्दियों में हीटर हो गया. यह मल्टीप्लायर इन भारी भरकम उपकरण चलाने के लिए नहीं होता ऐसा करने से आपका उपकरण या फिर मल्टी प्लग खराब या उड़ सकता है.
दोस्तों अगर अपने मन अभी तक नहीं बनाया है या फिर आपको इसकी जरूरत महसूस हो रही है तो आप मेरे दिए गए अमेजॉन लिंक से आज ही खरीद सकते हैं धन्यवाद
Abhi amazon se kharide Multiplug with long wire

Keywords
- लंबी तार मल्टी प्लग खरीदने के फायदे
- एक्सटेंशन बॉक्स का उपयोग कैसे करें
- पावर स्ट्रिप्स खरीदने के लिए सर्वोत्तम सुझाव
- लंबी तार वाले मल्टी प्लग की विशेषताएँ
- पावर स्ट्रिप इंस्टॉलेशन गाइड
- USB के साथ मल्टी प्लग के फायदे
- घर में इलेक्ट्रिक डिवाइस के लिए मल्टीप्लग
- सुरक्षित पावर स्ट्रिप का चयन कैसे करें
- लंबी तार मल्टी प्लग का उपयोग किन उपकरणों के लिए
- पावर स्ट्रिप बनाम मल्टी प्लग: क्या चुनें?