Categories Uncategorized

अन्य एड नेटवर्क गूगल को छोड़कर.


Best alternative to google adsense
Other ad network which pays more like google Adsense
अगर आपके पास वेबसाइट या ब्लॉग है और आप उससे पैसा कमाना चाहते हैं तो गूगल ऐडसेंस एक ऐसा माध्यम है जिससे कोई भी घर बैठे वेबसाइट से पैसे कमा सकता hai.
गूगल ऐडसेंस अपनी वेबसाइट को मोनेटाइज करने का सबसे अच्छा तरीका है.
गूगल ऐडसेंस काफी पॉपुलर मेथड है. लेकिन दोस्तों कई बार गूगल ऐडसेंस सबको अकाउंट नहीं मिल पाता. गूगल के नियम कुछ सकते हैं. जिससे अप्रूवल पाना थोड़ा मुश्किल है.
इसलिए दोस्तों आज मैं आपको बताऊंगा अगर अगर आप ऐडसेंस यूज नहीं कर सकते तो आप क्या करें.
दोस्तों गूगल ऐडसेंस को छोड़कर भी काफी अन्य एड नेटवर्क है जो कि अच्छा खासा मुनाफा कमाने का जरिया हमको देते हैं.

  1. Media.net
    Media.netवेबसाइट है जो आपकी वेबसाइट को मोनेटाइज करने में मदद करती है. यह याहू या फिर विंग द्वारा स्पॉन्सर की गई है. Media.net मोबाइल एड्स को भी सपोर्ट करती है.
    दोस्तों हर एक एड नेटवर्क का एक मिनिमम अमाउंट होता है जो कि आपको pay करने तक कम आना ही पड़ता है.
    इसको बोलते हैं threshold. media.net ka minimum threshold है 100$. मतलब कि आपको $100 कमाने ही पड़ेंगे अगर आप पेमेंट पाना चाहते हैं तो.
    2.Infolinks.
    दोस्तों दोस्तों इन्फोलिंक्स काफी पुरानी वेबसाइट है यह भी एक जरिया है अपनी वेबसाइट को मोनेटाइज करने का. अगर आपके पास और कोई उपाय नहीं है वेबसाइट को मोनेटाइज करने का या फिर आप गूगल ऐडसेंस को यूज नहीं कर पा रहे हैं तो आप अपनी वेबसाइट पर इन्फोलिंक्स की ऐड लगा सकते हैं.
    इन्फोलिंक्स काफी तरह के 8 टाइप्स हमें प्रस्तुत करती है.
    जैसे कि.
    InFold
    InText
    InTag
    InFrame
    यह गूगल की ऐडसेंस एड्स की तरह तो नहीं है जोकि contextual ads प्रोवाइड करता है.
  2. Amazon associates
    दोस्तों अमेजॉन एसोसिएट एक अमेजॉन का ही प्रोडक्ट है. यह हमें ऑप्शन देता है प्रोडक्ट की इमेज अपनी वेबसाइट में डालने का. जब भी कोई बंदा या फिर बायर आपकी वेबसाइट से कुछ खरीदना है अमेजॉन पर जाकर लेकिन वह आपकी वेबसाइट के लिंक पर जाकर अमेजॉन की वेबसाइट पर लैंड करता है तो आपको उस प्रोडक्ट का कमीशन मिलेगा..
    कमीशन डिपेंड करता है कि उस प्रोडक्ट की कॉस्ट कितनी है.
    लेकिन इसमें एक डाउनसाइड भी है. अगर आप की वेबसाइट से क्लिक करके वह अमेजॉन की वेबसाइट पर जाता है अगर कुछ नहीं खरीदा तो आपको उसकी कमीशन बिल्कुल भी नहीं मिलेगी.

4.Adversal
दोस्तों एडवर्सल भी एक अच्छा जरिया है वेबसाइट को मोनेटाइज करने का. लेकिन यह उन पब्लिशर्स को ही एसेप्ट करता है जिन की वेबसाइट पर 50000 व्यूज कम से कम हो. और इसका मिनिमम पेआउट है $20.

दोस्तों आज के लिए बस इतना ही उम्मीद करता हूं आपको मेरा आर्टिकल पसंद आया होगा अगर अच्छा लगा तो नीचे अपने शेयर कीजिए व्यूज. और मुझे ऐसे ही अच्छे-अच्छे आर्टिकल लिखने का मौका दीजिए.

Check other posts:-

More From Author

Leave a Reply