Categories E-commerce

अमेजॉन ने अपनी सबसे बड़ी बिल्डिंग बनाई हैदराबाद में.

दोस्तों अमेजॉन में हैदराबाद में सबसे बड़ी बिल्डिंग का निर्माण किया है जिसमें 15000 लोगों की बैठने की व्यवस्था हो सकती है.
ई-कॉमर्स के अमेजॉन ने इसका उद्घाटन और शुरुआत करी इसी बुधवार को… दोस्तों बता दें कि यह लगभग 9.5 एकड़ की जगह है और बिल्ट अप एरिया यानी कि बना हुआ एरिया इसका लगभग 3 मिलियन स्क्वेयर फीट है.
दोस्तों अमेजॉन की यह पहली शुरुआत है जब उन्होंने सबसे बड़ी बिल्डिंग खरीदी है अमेरिका से बाहर. यह केंपस अभी तक का अमेजॉन का सबसे बड़ी बिल्डिंग है पूरे वर्ल्ड में. इसका बैठने का ऑफिस एरिया लगभग 1.8 स्क्वेयर फीट है जहां तक कि इसमें 15000 लोगों की बैठने की व्यवस्था की गई है.
“We have room both for growing [new hires] and consolidating” operations at the campus, Country Head Amit Agarwal said.

दोस्तों अमेजॉन के हैदराबाद में लगभग 8 ऑफिसइस है.

amazon building in hyderabad
amazon building in hyderabad

लगभग 4000 काम करने वाले अमेजॉन के employee शिफ्ट भी हो चुके हैं.
कंट्री हेड जोकि अमेजॉन की तरफ से हैं मिस्टर अग्रवाल ने बताया कि लगभग अमेजॉन के 60000 employees काम करते हैं ऑल ओवर इंडिया में.
उन्होंने बताया कि अमेरिका के सीटल के बाद यह कैंपस अमेजॉन का सबसे बड़ा काम करने का एरिया है यानी कि बेस कैंप है.

More From Author

Leave a Reply