Categories Uncategorized

शेयर मार्केट से पैसा कैसे कमाए.


दोस्तों आज मैं आपको बताऊंगा चार ऐसे तथ्य जो अक्सर आमतौर पर होते हैं. नए लोग शेयर बाजार में कैसे फेल होते हैं.
चलिए आज मैं आपके सामने चार ऐसे प्वाइंट्स रखूंगा जो काफी लोग जानना चाहेंगे जैसे कि.

  1. हाउ टो चूस राइट शेयर इन शेयर मार्केट
  2. अगर आपको नहीं पता कि अगर आप प्रॉफिट में हैं तो उसमें से कब एग्जिट होना चाहिए.
  3. अपना शेयर्स का पोर्टफोलियो कैसे बनाएं.
  4. अगर आपको घाटा हो रहा है तो आप उससे कैसे कम करें.
    In details:- अगर आप शेयर मार्केट में नहीं हैं तो कैसे अपना पहला शेयर खरीदे जो आपको अच्छा खासा मुनाफा दे सके.
    आप कैसे चुनेंगे 1000 शेयर में से आपको कौन सा share खरीदना है.
    आपको अक्सर उनकी एडवाइज होनी चाहिए जो कि इस फील्ड में एक्सपर्ट है. दोस्तों क्या यह सही है दूसरे के कहने पर आप उनके एडवाइस लेकर अगर कोई स्टॉक मार्केट में स्टॉक खरीदते हैं.
    इसकी क्या गारंटी कि वह अच्छा खासा मुनाफा देख कर जाएगा. क्या वह आपके पैसे की गारंटी लेंगे. दोस्तों नहीं. इसीलिए आपको अपनी खुद की रिसर्च करनी चाहिए. दोस्तों जो की फुल टाइम ट्रेडर्स है उनके पास टूल्स और ग्राफ काफी होते हैं जिसकी मदद से वह अपने ट्रेds को फॉलो करते हैं. दोस्तों शुरू में आपको कम रिस्क लेकर चलना चाहिए क्योंकि आपको बिल्कुल भी इस फील्ड में नॉलेज नहीं है. जितना ज्यादा रिस्क लेंगे उतना आपकी सेहत के लिए खराब है.
    Dosto कब निकलना चाहिए अगर आपको मुनाफा हो रहा है?
    क्या शेयर्स की डिलीवरी लेनी चाहिए.
    आपने ऐसी कितनी कहानियां सुनी है जिन्होंने काफी टाइम से स्टार्ट खोल कर रखा था और उनको वह अच्छा खासा मुनाफा देकर गया. काफी लोगों को यह लगता है कि अगर आपको प्रॉफिट हो रहा है तो उसको और थोड़ी देर होल्ड कीजिए. दोस्तों मेरे विचार में अगर आपको प्रॉफिट हो रहा है और शेयर काफी आपको ऊपर लग रहा है तो उसी वक्त आपको मुनाफावसूली कर लेनी चाहिए.
    लीजिए कि किसी स्टॉक ने अपना 52 वीक हाई बनाया तो क्या वह सही समय है स्टॉक में प्रॉफिट या फिर मुनाफावसूली करने का.
    दोस्तों ऐसे कई सारे सवाल हैं जिनका उत्तर मेरे पास भी नहीं है. लेकिन दोस्तों में अपनी अपनी एक्सपी कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स शेयर मार्केट की जरूर शेयर करूंगा. इसलिए मेरे ब्लॉग को रोजाना पढ़ते रहिए धन्यवाद.

More From Author

Leave a Reply