Categories Uncategorized

Online client kaise dhunde- हाउ टू मेक मनी विया इंटरनेट

हाउ टू मेक मनी विया इंटरनेट

How to make money via internet and finding clients Full guide
दोस्तों आज मैं आपको बताऊंगा ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं. कैसे घर बैठे आप 5 से $10 प्रतिदिन कर सकते हैं.
मैंने कुछ साल पहले खुद से यह प्रश्न पूछा था कि ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं.
मुझे कोई भी सही दिशा में बताने वाला बंदा नहीं मिला. किसी ने मुझे अपनी सीक्रेट रेसिपी नहीं बताई.
मैं फिर खुद ही अपनी कोशिश करके फ्री लांसिंग वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाया. मैं बहुत खुश नसीब था वहां पर मुझे एक $200 का प्रोजेक्ट मिला. उसके बाद मुझे काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. मैंने काफी रिसर्च की और एक तरीका खुद ही ढूंढा जिससे मुझे $200 पर प्रोजेक्ट मिले. क्योंकि मैं पहले बहुत लालची था मेरा पहला प्रोजेक्ट $200 का था लेकिन मैं उसमें भी खुश नहीं था मैं चाहता हूं $200 से बड़ा प्रोजेक्ट मिले मुझे.

इसके बाद में एक वेबसाइट ढूंढी जिस पर पैकेजिंग डिजाइनिंग का काम होता था. मैंने अपने आप से ही अपनी स्किल्स डेवलप की और काफी पैसे कमाए अपने कॉलेज दिनों में. मैंने काफी काम किया पार्ट टाइम भी और फुल टाइम भी यहां तक कि मैंने जो भी मुझे फ्री समय मिलता था उसमें मैं काम करने लग जाता था.

सारा टाइम मेरा अमेरिका के लोगों से बात करने में लगा रहता था और उन्हें कन्वींस करने में लगा रहता था कि मुझे यह प्रोजेक्ट दे दो. 1 साल तक मैं अपने घर नहीं गया और पैसा बनाने की कोशिश में लगा रहा. उसके बाद मुझे एक सफलता मिली मुझे काफी सारे प्रोजेक्ट एक साथ मिल गए. मैंने फिर कुछ बंदे ढूंढे जी ने काम करना आता था और उन्हें काम दे दिया. उसके बाद तो मुझे जैसे लत ही पड़ गई मैं और भी ज्यादा से ज्यादा अमेरिका के लोगों से बात करने लगा और उन्हें कन्वींस करने लगा कि यह प्रोजेक्ट मुझे दे दिया जाए. मेरी लाइफ बहुत बिजी हो गई थी. लेकिन मैं यह एक बात बता दूं कि इसकी कोई गारंटी नहीं कि यह प्रोजेक्ट मुझे ही मिलेगा . इसकी भी कोई गारंटी नहीं की कोशिश करने के बाद भी प्रोजेक्ट मिलेगा ही मिलेगा. इस तरह के प्रोजेक्ट काफी अनस्टेबल होते हैं यानी कि एक समय में आपको कई सारे प्रोजेक्ट्स भी मिल सकते हैं और एक समय में बिल्कुल कोई भी प्रोजेक्ट नहीं मिलेगा. उसके बाद मैंने ऑनलाइन काम करना छोड़ दिया. दोस्तों सबसे ज्यादा पैसे कमाने हो तो आपके पास क्लाइंट्स होने चाहिए. जितने ज्यादा क्लाइंट्स होंगे उतना ज्यादा आपको काम मिलेगा और आप किसी एक लाइन पर निर्भर भी नहीं होंगे. दोस्तों शुरू में मुझे ऐसा लगा कि यह काम नहीं करेगा. लेकिन यह काम करता है दोस्तों मेरे ब्लॉग से जुड़े रहिए मैं आपको काफी सारे अर्निंग मनी के टिप्स देता रहूंगा वह भी हिंदी में. धन्यवाद

More From Author

Leave a Reply