Categories Banking

Paypal account kya hota hai and is se kaise paise bheje in Hindi

आइए दोस्तों आज हम जानते हैं पेपल अकाउंट क्या होता है. और इस को हम कैसे यूज कर सकते हैं. आप पेपल अकाउंट का यूज कर सकते हैं. अगर आपको किसी को पैसे भेजने हैं वह चाहे कोई भी हो आपका दोस्त या दूर का रिश्तेदार और अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करना चाहते हैं तो भी आप पेपल अकाउंट का यूज कर सकते हैं. पेपल काफी सिक्योरिटी पेमेंट प्रोसेसर है. पेपर दिसंबर 1998 में आई थी. और इस कंपनी के फाउंडर है कौन फिनिटी. और सन 2002 में ईबे ebay कंपनी ने PAYPAL को खरीद लिया. सन 2013 में आयरन PEARL नाम की कंपनी ने पेPAL को EBAY से खरीद लिया. अभी तक 19 कंपनी PAYPAL खरीद चुकी है. पेपल का हेड क्वार्टर कैलिफोर्निया में है.
अभी तक पेपल के करीब 24 करोड अकाउंट रजिस्टर किए जा चुके हैं.
पेपल अकाउंट के लिए सबसे जरूरी चीज होता है आपका ईमेल आईडी.
आपका ईमेल आईडी आपके पेपल अकाउंट के साथ जुड़ा होता है इस ईमेल आईडी पर कोई भी एक दूसरे को पैसे भेज सकता है अगर आप का ईमेल आईडी पर कोई पैसे भेजेगा लेकिन अगर वह पेपल अकाउंट से जुड़ा नहीं होगा तो वह पैसे शायद उसी अकाउंट में चले जाएंगे जिससे भेजे गए हैं. पीपल के थ्रू पैसे भेजने के लिए आपको खाली ईमेल आईडी की जरूरत पड़ती है. अगर आपके पास पेपल आईडी का ईमेल आईडी है तो आप उस को ईमेल के जरिए पैसे भेज सकते हैं. जो कहे ईमेल एक अकाउंट नंबर की तरह होता है.

More From Author

Leave a Reply