Categories Android Location MObile

मोबाइल (Mobile) नंबर की लोकेशन नाम कैसे पता करे

नमस्कार दोस्तों आज हम बताने वाले है की किसी भी Mobile Number की  Location  कैसे पता करे. किसी भी नंबर की लोकेशन पता करने के बहुत सारे कारन हो सकते है. जैसे की आपका मोबाइल खो जाता है आप उसे खोजते खोजते परेशां हो जाते है तो आपके मन में एक ख्याल जरुर आता होगा की काश में अपने मोबाइल की Location पता कर पाता. और भी कारन हो सकते है. अगर पर किसी अनजान नंबर से फ़ोन आ रहे है और उससे परेशांन हो चुके है तो आप उसी समय उस नंबर के बारे में पता लगाने की कोसीस जरुर करेगे.
अगर आपका मोबाइल फ़ोन कही गिर जाता है या खो जाता है तो उसके मिलने के बहुत कम chance होते है. लेकिन अगर आपके फ़ोन में डाटा on है और किसी ने आपके मोबाइल को छुका तक नही है तो आप google Account के जरिये अपने मोबाइल की Location का पता लगा सकते है और अगर आप किसी मोबाइल number के बारे में जानना चाहते है तो आप वो भी बहुत आसानी से जान सकते है कुछ Apps और वेबसाइट के jariye. मोबाइल नंबर की लोकेशन Check Kar sakte Hai.

 Mobile (मोबाइल) नंबर की लोकेशन नाम कैसे पता करे
 Mobile (मोबाइल) नंबर की लोकेशन नाम कैसे पता करे
आज हम आपको कुछ ऐसे Android Apps और वेबसाइटों के बारे में बतायेगे जिनके जरिये आप किसी भी अनजान Number की Detail पता कर सकते है, और किसी भी Mobile की Location जान सकते है, तो चलिए जानते है.

किसी भी Mobile Number (मोबाइल नंबर ) की लोकेशन (Location) कैसे पता करे-

तो दोसतो में आपको कुछ अलग अलग method बताउगा जिनके जरिये आप किसी भी Mobile Number की Detail पता लगा सकते है.
Method-1
 
TRUE Caller वेबसाइट और APP – 
दोस्तों True Caller  Website और App सबसे बेहतरीन और पापुलर platform से जिससे आप किसी भी नंबर की पूरी डिटेल पता कर सकते है. True Caller किसी भी नंबर के मालिक का एकदम सही नाम , पता, Location और डिटेल बता सकता है.
True Caller वेबसाइट से Mobile (मोबाइल) नंबर की  लोकेशन  कैसे पता करे – 
 
Step-1 सबसे पहले  Mobile या Computer में True caller की  website Open करे .
Step-2 Website Open करने baad वहा आपको मोबाइल नंबर डालने के लिए बॉक्स दिखेगा उसमे मोबाइल नंबर डाल डे जिस नंबर की डिटेल आप देखना चाहते है. और वहा पर अपनी country Select करे. और उसके बाद search वाले option पर क्लिक करदे
mobile number name location address
Step-3 अब  Apke samne Number ki location, Name, Address सब आ जायेगा, अब आप देख सकते है की वो नंबर किसके नाम से Register है , Location कहा है की है पता क्या है.
sim number detail by true caller
इसी प्रकार आप True caller App के जरिये भी detail पता लगा सकते है उसके लिए बस आपको अपने एंड्राइड मोबाइल में True Caller App Install करनी है बाकि सभी स्टेप्स same है.
MEHTOD-2

Google Account से मोबाइल नंबर लोकेशन कैसे पता करे –

अगर आपका मोबाइल कही खो गया है या गुम हो गया है तो आप google अकाउंट के जरिये भी अपने मोबाइल की Currect Location पता लगा सकते है उसके लिए बस आपको हमारे द्वारा बताये गये स्टेप्स follow करने है,
STEP-1 सबसे पहले आप अपने mobile या  computer  में google की Android Device Manager लिक Open  करनी है,
Step-2  अब आपको वहा पर अपनी जीमेल अकाउंट login करना है जो आपके एंड्राइड    mobile में login है.
स्टेप-3 login करने के बाद आपके सामने एक map  दिखेया और Side में 4 option आयेगे Track, Play Sound, Lock, Erase. इन चार option से आप एक खोये हुए मोबाइल को कण्ट्रोल कर सकते है.
mobile number location
जैसे ही आप Track वाले option पर क्लिक करेगे उसके 10 Second के बाद कहिये हुए Mobile की Location आपकी Screen पर दिखने लगेगी. जो की बहुत बढ़िया feature है खोये मोबाइल की लोकेशन बताने का.
अगर आप Play Sound वाले option पर click करेगे तो उससे आपके मोबाइल में Ring बजना सुरु हो जाएगी जिससे आप उस मोबाइल की Tone सुनके उसे खोज सकते है
अगर आप Lock वाले option पर क्लिक करेगे तो उससे आपके मोबाइल में Lock लग जायेगे जिससे आपके data को कोई चुरा नही पायेगा.
अगर आप Erase वाले option पर क्लिक करते है तो उसके बाद आपके मोबाइल का सारा डिलीट हो जायेगा. वैसे ये एक बहुत अच्छा फीचर है अगर आपका मोबाइल खो जाता है और आप उसे कभी खोज नही सकते तो अप erase वाले option अपने सीक्रेट data को डिलीट कर सकते है जिससे कोई उसका गलत इस्तेमाल नही कर पायेगा.
तो दोस्तों ये थी जानकारी किसी भी “Mobile Number (मोबाइल नंबर) की लोकेशन नाम कैसे पता करे” और मुझे आशा है की आपको ये मोबाइल नंबर की लोकेशन अर्टिकल जरुर अच्छा लगा होगा तो इसे शेयर करना न भूले. और ऐसी ही रोचन जानकारी के लिए Daily Visit kare Digital Hindi CLub. Thanks

More From Author

Leave a Reply