Difference Between C and C++ Programming languages

नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले है c और c++ Programming language के बारे में. जिसमे आप इन दोनों प्रोग्रामिंग language में अंतर जानेगे – Difference Between C and C++ Programming languages.

हम आपको बता दे की c और c++ दोनों प्रोग्रामिंग भाषा होती है. जिनका इस्तेमाल कंप्यूटर में प्रोग्राम लिखने के लिए किया जाता है. इन दोनों language में बहुत से अन्तर (Difference ) है.
 C  एक low level प्रोग्रामिंग है जिसमे simple procedure वाले कार्य किये जाते है जबकि C++ Low  LEVEL तथा High- Level दोनों में आती है इसलिए इसे medium तथा hybrid language के नाम से भी जाना जाता है.
 C++ Language C का ही Upgrade version है. जिसमे बहुत सारे बदलाव किये है जिससे वो user friendly बन पाए. तो चलिए  जानते है C और c++ Language में क्या Difference (अंतर) है.

Difference Between C and C++ Programming languages

Difference Between C and C++ PRogramming –

ये कुछ पॉइंट है हो निचे दिए गये है जिन्हें आप पड़कर अच्छे से समाज सकते है.
  • C इक Low-Level language है जबकि C++ High और Low दोनों मानी जाती है.
  • C Reference variable को सपोर्ट नही करती है. लेकिन C++ Reference  Variables support करती है.
  • C में Information छुपा नहीं सकती इसलिए इसमे data सुरक्षित नही रहता. लेकिन C++ इनफार्मेशन को छुपा सकती है Hide कर सकती है जिससे डाटा और भी Secure हो जाता है
  • C में Function Overloading नही होता है लेकिन C++ में function overloading हो जाता है.
  •  C में ऑपरेटर ओवरलोडिंग नहीं होता  है जबकि c++ में ऑपरेटर ओवरलोडिंग हो जाता है.
  • c Language में exception handling का Feature नही है जबकि c++ में exception handling का feature होता है.
  • C only Programming Built-in-Data types को  support करता है जबकि . C++ User defined तथा built in दोनों टाइप के data टाइप support करता है.
  • C language में vertual function नही होते है जबकि c++ में vertual फंक्शन होते है.
  • C Operator overloading नही होता है लेकिन C++ में operater overlaoding होता है.
  • C language को dennis ritchie ने 1969 में बनाया था जबकि c++ लैंग्वेज को Bjrane stroustrup ने 1979 में बनाया था ठीक 10 साल बाद.
  • C में namespace नही होता है जबकि C++ में Namespace का फीचर होता है.
 
ये भी जाने –
 
Final Word –
दोस्तों ये है जानकारी C और C++ के अंतर की अगर आपको हमारी जानकारी Difference Between C and C++  languages अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरुर करे. मुझे आशा है की आपको ये सभी point अच्छे से समाज आ गये होगे. और ऐसी ही तकनीकी जानकारी हिंदी में पड़ने के लिए रोज विजिट करे हामरी वेबसाइट. धन्यवाद्

More From Author

Leave a Reply