IRCTC की जानकारी और IRCTC पर New Account कैसे बनायें? – Full Guide |
Irctc website के बहुत Feature (विशेषता) है जिन्हें में आपको बता रहा हु जैसे – Irctc में new account का Registration करना, Online Ticket Book करना , तत्काल Train Book करते समय online payment करना,Railway Station चुनना रेल सफ़र के लिए Coach select करना AC, Sleeper. ये सब जानकारी आज जानेगे.
irctc.co.in वेबसाइट के बारे में जानकारी –
IRCTC में New Account कैसे बनाये? – (Irctc Registration)
STEP-2 अब आपके सामने एक webpage खुलेगा उसमे आपको Login वाले section में जाकर नीचे Sign Up Option पर click करना है.
STEP-3 अब आपको अगले webpage में अपनी जानकारी Fill (भरनी) है. मैंने फॉर्म Fill किया हुआ आप उसे देख कर भर सकते है. निचे image में देखे.
१. Username और Password – इस आप्शन में आपको अपना username डालना है. जिसमे आप अक्षर और नंबर दोनों को मिला कर लिख सकते है जैसे (Ankur654). Password में आप अक्षर और नंबर डाल सकते है जिसमे आपको एक छोटा और एक बड़ा Alfabates लिखना और उसके बाद नंबर. जैसे – Sa98765432.
STEP-4 Submit Registration Form पर क्लिक करने के बाद आपके सामने popup आएगा उसमे yes yes पर क्लिक और बाद में एक और पेज खुलेगा उसमे Accept Term & Condition पर क्लिक करे.
STEP-6 अब आप अपनी Email ID check करे उसपे IRCTC की तरफ से आपके अकाउंट को activate करने का confirmation मेल आया है. तो उसमे CLICK HERE पर क्लिक करे.
STEP-7 जब आप Click Here पर क्लिक करेगे तब आप IRCTC.co.in website के login पेज पर पहुच जायेगे. वह पर आप अपना username और password डाले और capcha कोड दाल के अकाउंट लॉग इन करे.
STEP-8 login करने के बाद आपसे mobile Number और Email id Verify करने के लिए कहा जायेगा. Mobile number वेरीफाई करने के लिए Verify mobile no. with otp पर क्लिक करे जिसके बाद आपके नंबर पर इक Sms आयेगा उसमे OTP कोड होगा use verification बॉक्स में दाल के Submit The OTP पर क्लिक करे.
तो दोस्तों ये है जानकारी IRCTC के Account Register करने की आप दिए गये सभी स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करे और अपनी सही जानकारी दे. जिससे आप आसानी से अपना irctc create new account कर सकते है.
ये भी जाने-
१. घर बेठे Pancard के लिए ऑनलाइन apply कैसे करे
२. Voter Id कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे
३. आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक कैसे करे
४. E-Commerce क्या है हिंदी में जाने
Final Word –
दोस्तों ये थी जानकारी IRCTC के बारे में जहाँ पर आपने जाना की IRCTC क्या है? irctc.co.in पर New irctc registration कैसे करे. मुझे आशा है की आपको मेरा ये article अच्छा लगा होगा. अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरुर करे. अब आप अपने अकाउंट से Train Ticket Online Book कर सकते है. ऐसी ही टेक्नोलॉजी की जानकारी हिंदी में जानने के लिए रोज विजिट करे डिजिटल हिंदी क्लब.